IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RR बनाम DC मुकाबले के दौरान बन सकते हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स इस समय दो अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

Advertisement

Rajasthan Royals (Photo Source: IPL Official Website)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला आज यानी 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 रनों से जीत दर्ज की थी। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स इस समय दो अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन के उनके पहले मैच में काफी निराशाजनक रहा था और टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगी और मैच को अपने नाम करना चाहेंगी।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में बन सकते हैं।

1- युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की ओर से 50 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन सकते हैं

Yuzvendra Chahal (Pic Source-Twitter)

राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी इस शानदार स्पिनर ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चहल ने अभी तक 20 विकेट हासिल किए है।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3 सीजन में अभी तक 49 विकेट झटके हैं। अगर दिल्ली के खिलाफ आगामी मैच में चहल एक विकेट और ले लेते हैं तो वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से 50 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन जाएंगे। इससे पहले यह उपलब्धि स्पिनर के रूप में दिवंगत शेन वॉर्न ने हासिल की थी। उन्होंने राजस्थान टीम की ओर से 58 विकेट झटके थे।

Page 1 / 3
Next

Advertisement