IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RCB बनाम SRH मैच के दौरान बन सकते हैं

सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक इस सीजन में 5 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisement

Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)

आज यानी 15 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

Advertisement
Advertisement

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक इस सीजन में 5 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है उन्होंने 6 मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में बन सकते हैं।

1- अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टॉप 5 सर्वश्रेष्ठ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं

Abhishek Sharma (Pic SOurce-X)

इस सीजन अभिषेक शर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 208.24 के स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 1000 रन भी पूरे किए।

47 पारी में अभिषेक शर्मा ने 144 के स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाए हैं। वो अभी अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 6वें पायदान पर है। अगर आरसीबी के खिलाफ युवा बल्लेबाज 31 रन बना लेते हैं तो वो जॉनी बेयरस्टो के 1038 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे जो इंग्लिश बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बनाए थे। यही नहीं अभिषेक शर्मा एसआरएच की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 5 पर आ जाएंगे।

Page 1 / 3
Next

Advertisement