आईपीएल 2024: 3 ऐसे पल जब फैंस की भीड़ ने खिलाड़ियों को रोने पर कर दिया मजबूर, ट्रोल करने की हद्द कर दी पार

वानखेड़े में टॉस करने आए हार्दिक पांड्या को भीड़ ने किया था बुरी तरह ट्रोल 

Advertisement

Hardik Pandya, IPL 2024 (Photo Source: X)

भारत के हर बच्चे, युवा से लेकर बुजुर्ग तक आईपीएल का बुखार चढ़ा रहता है। 2 महीने होने वाले इस टूर्नामेंट की चमक-धमक कुछ और ही रहती है। पूरा भारत इसे एक त्योहार के रूप में मनाता है। एक ओर जहां द्विपक्षीय या मेगा टूर्नामेंट्स में लोग टीम इंडिया की जीत के लिए कामना करते हैं वहीं, इन दो महीनों में प्लेयर्स अपनी-अपनी टीम के लिए एक दूसरे से झगड़ जाते हैं। कभी-कभी मैदान पर फैन खुद झगड़ जाते हैं या फिर अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हद्द ही पार कर देते हैं।

Advertisement
Advertisement

ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जहां फैंस अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते और विरोधी टीमों के खिलाड़ियों का मजाक उड़ाने से पीछे नहीं हटते। हालांकि, इसके पीछे कोई एक नहीं बल्कि कई कारण होते हैं। ज्यादातर तो यह साबित करने के लिए होता है की उनके पसंदीदा खिलाड़ी और टीमें दूसरों से बेहतर हैं।

हम ऐसी ही 3 घटनाओं के बारे में बात करेंगे जब फैंस ने किसी खिलाड़ी या टीम को ट्रोल करने के चक्कर में हद्द पार कर दी-

3. अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के फैंस ने हार्दिक पांड्या को किया “Boo”

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)

हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात से मुंबई इंडियंस में ट्रांसफर अब तक चर्चा का विषय बना हुआ है। पांड्या ने टीम इंडिया के लिए काफी मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और अपना 100 प्रतिशत दिया है। लेकिन गुजरात की टीम छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापस जाने के इस फैसले की वजह से गुजरात और मुंबई दोनों फैंस से उन्हें नफरत ही मिली।

जब हार्दिक बतौर मुंबई इंडियंस कप्तान गुजरात के खिलाफ टॉस करने के लिए अहमदाबाद स्टेडियम में पहुंचे तो फैंस ने उनका स्वागत नहीं किया। बल्कि, हार्दिक को फैंस की तरफ से “Boo” किया गया। वहीं, कुछ फैंस ने हार्दिक को काफी ट्रोल किया और गालियां दी। हार्दिक के लिए फैंस का गुस्सा देखकर हर कोई हैरान था।

Page 1 / 3
Next

Advertisement