IPL 2024: Match 13: 3 रिकार्ड्स जो DC vs CSK मैच के दौरान टूटे

IPL 2024 के 13वें मैच में DC ने CSK के खिलाफ जीत दर्ज की।

Advertisement

DC vs CSK (Photo Source: IPL/BCCI)

दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार (31 मार्च) को राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 20 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दो हार के बाद जीत का खाता खोला है। आईपीएल 2024 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए।

Advertisement
Advertisement

इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 16 गेंद में नाबाद 37 रनों की तूफानी पारी खेली। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने तीन और खलील ने दो विकेट लिए। इस मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स की हार से ज्यादा चर्चे एमएस धोनी की उस पारी को लेकर हो रही है। DC की जीत के अलावा इस मैच में कुछ और भी रिकार्ड्स बने, वो रिकार्ड्स क्या हैं आइए देखते हैं।

IPL 2024: 3 records that were broken in DC vs CSK Match 13 (3 रिकार्ड्स जो DC vs CSK मैच के दौरान टूटे)

3) एमएस धोनी टी-20 में 300 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बने

MS Dhoni (Photo Source: IPL/BCCI)

जब भी हम बेस्ट विकेटकीपर की बात करते हैं तो सभी के मन में सबसे पहला नाम एमएस धोनी का आता है। धोनी ने बतौर विकेटकीपर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। ऐसा ही एक रिकॉर्ड उन्होंने दिल्ली के खिलाफ हालिया मैच में बनाया। पहली पारी में धोनी ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर पृथ्वी शॉ का कैच लेने के बाद रविवार को एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम किया।

धोनी अब टी-20 में 300 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। 380 टी20 खेलने के बाद, धोनी ने 300 शिकार किए हैं, जिसमें 213 कैच और 87 स्टंपिंग शामिल हैं।

Page 1 / 3
Next

Advertisement