IPL 2024: “वो मेरे फेवरेट बल्लेबाज…”- ट्रैविस हेड को लेकर अभिषेक शर्मा ने दिया बड़ा बयान

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई थी।

Advertisement

Travis Head & Abhishek Sharma (Photo Source: IPL Official Website)

आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बोर्ड पर लगाए थे, जो आईपीएल इतिहास का हाईस्ट टोटल है। SRH की ओपनिंग जोड़ी ट्रैविस हेड और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई थी, दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई थी।

Advertisement
Advertisement

जिसके बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रैविस हेड (Travis Head) के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई थी। ट्रैविस हेड ने 24 गेंदों में 62 और अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली थी। मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि ट्रैविस हेड उनके पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है।

ट्रैविस हेड को लेकर Abhishek Sharma ने कही ये बात

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर ट्रैविस हेड के बारे में बात करते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा, ‘मुझे हेड के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया, वह मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है, मैं उनकी प्रशंसा करता हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर यह मेरे जोन में है तो मैं इसे कर सकता हूं।’

अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में ठोका था अर्धशतक

मुंबई इंडियंस के खिलाफ ट्रैविस हेड ने 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। ट्रैविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। लेकिन कुछ ही देर में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने हेड का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभिषेक शर्मा ने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि यह SRH के लिए सबसे तेज अर्धशतक था। मैं बस बाहर जाकर खुद को व्यक्त करना चाहता था। बाहर निकलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि यह सबसे तेज था। और हां, मैंने इसका आनंद लिया।’ 

Advertisement