IPL 2024 Auction: RCB से रिलीज किए गए 3 ऐसे खिलाड़ी जिनपर ऑक्शन में CSK खेल सकती है बड़ा दांव

19 दिसंबर को हो रहा है आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 

Advertisement

RCB (Image Source: BCCI-IPL)

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन शुरू होने से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। गौरतलब है कि आईपीएल के 17वें सीजन के लिए इस महीने 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस ऑक्शन के दौरान राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा रिलीज गए कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनपर पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) बड़ा दांव लगा सकती है। तो कौन ये हैं ये खिलाड़ी आइए जानते हैं-

1. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga)

 

हमारी लिस्ट में जो पहला नाम आता है जिसे आगामी ऑक्शन में सीएसके खरीद सकती है, उसका नाम है श्रीलंकाई ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा। गौरतलब है कि हसरंगा को आरसीबी ने टीम में तीन सीजन रखने के बाद रिलीज कर दिया है। आरसीबी के लिए हसरंगा ने तीन सीजन में 8.13 इकोनाॅमी से 35 विकेट झटके।

साथ ही हो सकता है कि ऑक्शन में आरसीबी हसंरगा को दोबारा से खरीदे, लेकिन हसंरगा पर यलो आर्मी की भी नजर रहने वाली है। बता दें कि चेन्नई में रिटेन महीश तीक्षणा का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 कुछ खास नहीं गया था। साथ ही चेपाॅक की पिच को ध्यान में रखते हुए सीएसके मैनेजमेंट हसरंगा पर बड़ी बोली लगा सकता है। हसरंगा गेंद और बल्ले से मैच को बदलने का दम रखते हैं।

Page 1 / 3
Next

Advertisement