IPL 2024 CSK Best XI

IPL 2024: वंडर बॉय रचिन रवींद्र, फिनिशिंग मास्टर धोनी, लॉर्ड ठाकुर, इस प्लेइंग XI के साथ CSK की छठी ट्रॉफी पक्की लग रही है

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था खिताब।

CSK with Trophy. (Photo Source : BCCI/IPL)
CSK with Trophy. (Photo Source : BCCI/IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आगामी सीजन के लिए जोर-शोर से अपनी तैयारी कर रही है। चूंकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज 2 दिनों का वक्त बाकी रह गया है, तो टीम अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है। CSK के कप्तान एमएस धोनी भी आगामी सीजन के लिए अपनी मजबूत प्लेइंग XI का चयन करना चाहेंगे। इस सीजन के लिए क्या होगी CSK की प्लेइंग XI आइए जानते हैं।

ओपनर्स (रचिन रवींद्र & रुतुराज गायकवाड़)

 

CSK Openers (Photo Source: X/Twitter)
CSK Openers (Photo Source: X/Twitter)

डेवोन कॉनवे के चोटिल होने की स्थिति में अब रचिन रवींद्र को इस सीजन CSK के लिए ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। रचिन रवींद्र ने पिछले करीब एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, यही कारण है कि CSK ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। हाल ही में समाप्त हुए वनडे वर्ल्ड कप में रचिन ने शानदार प्रदर्शन किया था। उसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए थे। वो आगामी आईपीएल सीजन में भी उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगे।

रुतुराज गायकवाड़ ने 2023 में CSK के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी। 16 मैच खेलते हुए, उन्होंने 16 मैचों में 147.50 की शानदार स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए। स्टार बल्लेबाज ने पूरे टूर्नामेंट में अपने कीवी ओपनिंग पार्टनर का साथ दिया और उस सीजन में चेन्नई के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

Page 1 / 4
Next

close whatsapp