IPL 2024 CSK Best XI

IPL 2024: वंडर बॉय रचिन रवींद्र, फिनिशिंग मास्टर धोनी, लॉर्ड ठाकुर, इस प्लेइंग XI के साथ CSK की छठी ट्रॉफी पक्की लग रही है

IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था खिताब।

ऑलराउंडर (मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल)

CSK All Rounders (Photo Source: X/Twitter)
CSK All Rounders (Photo Source: X/Twitter)

मोईन अली की बात करें तो पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। वो गेंद और बल्ले दोनों से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। पिछले सीजन अली 15 मैचों में 136.26 स्ट्राइक रेट से सिर्फ 126 रन बना सके। वहीं गेंदबाजी में भी उन्हें सिर्फ 9 विकेट मिले। ऐसे में अगर इस सीजन उन्हें मौका मिलता है तो उन्हें सभी डिपार्टमेंट में खुद को साबित करना होगा।

CSK से 14 करोड़ रुपये की भारी कीमत मिलने के बाद न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल IPL 2024 की ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। मिचेल के 2023 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उनके पीछे इतने पैसे खर्च किए। आगामी टूर्नामेंट में, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन कर अपनी कीमत को सही ठहराना होगा।

30 वर्षीय शिवम दुबे के आंकड़े बताते हैं कि वह CSK के लिए एक अच्छे बल्लेबाज हैं। 2022 से टीम के लिए खेलते हुए, उन्होंने 27 मैचों की 25 पारियों में 157.46 की शानदार स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। 2024 में डिफेंडिंग चैंपियंस को ट्रॉफी जीतना है तो दुबे को हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 2023 के आईपीएल फाइनल में रवींद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए फिर से अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई। मैच की अंतिम गेंद पर बाएं हाथ के खिलाड़ी ने चौका लगाते हुए टीम को पांचवीं बार चैंपियन बनाया। अगर CSK को इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करना है वहां जडेजा को अपना अहम योगदान देना होगा।

शार्दुल ठाकुर तीन साल बाद फिर से CSK के लिए खेलेंगे। दुबई में 2024 की आईपीएल ऑक्शन में CSK ने भारतीय ऑलराउंडर को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन में, उन्होंने KKR का प्रतिनिधित्व किया और वहां कुछ खास नहीं कर सके। 11 मैच में उन्होंने 10.48 की बेहद खराब इकोनॉमी से केवल सात विकेट लिए।

Previous
Page 2 / 4
Next

close whatsapp