IPL 2024 Match 14 MI vs RR Playing XI

MI vs RR: Match 14 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, लगातार दो हार के बाद कितने बदलाव करेगी मुंबई इंडियंस?

IPL 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

RR & MI (Photo Source: IPL/BCCI)
RR & MI (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की बात करें तो राजस्थान ने इस सीजन दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उन्हें जीत मिली है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन की शुरुआत काफी निराशाजनक रही है, उन्हें अब तक दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल है कि, आगामी मैच के लिए दोनों टीमें अपनी प्लेइंग XI में क्या बदलाव करेगी?

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians, MI)

शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद अब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या सवालों के घेरे में हैं। पिछले दो मैचों में बतौर कप्तान हार्दिक ने कुछ ऐसे फैसले लिए हैं जो हर किसी के समझ से बाहर था। SRH के खिलाफ पिछले मैच में MI ने 19 साल के अफ्रीकी गेंदबाज क्वेना मफाका से गेंदबाजी की शुरुआत की, जबकि उनके पास पहले से ही बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज मौजूद थे। कप्तान हार्दिक के इसे फैसले की काफी आलोचना हुई।

वहीं मफाका उस मैच में काफी महंगे भी साबित हुए। ऐसे में इस मैच में उनकी जगह नुवान तुषारा या आकाश मधवाल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। वहीं उनकी बल्लेबाजी की बात करें तो SRH के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। ऐसे इस मैच में MI की बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है।

राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals, RR)

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो अभी तक उनके लिए पहले दो मैचों में सब कुछ सही रहा है। बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक सभी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं, ऐसे में इस मैच में वो अपने पुराने प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं। हालांकि शुरुआती दो मुकाबलों में उनके ओपनर्स अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए हैं, जो एक चिंता का विषय हो सकता है। वहीं RR की गेंदबाजी की बात करें तो अभी तक उनके सभी गेंदबाज अच्छी फॉर्म में दिखे हैं।

IPL 2024: MI vs RR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा

मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर: डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान

राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमैन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियान, शुभम दुबे, कुलदीप सेन

close whatsapp