IPL 2024: PBKS vs RR: Match 27 के लिए दोनों टीमों की संभावित बेस्ट प्लेइंग XI
IPL 2024 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 13 अप्रैल को खेला जाएगा।
अद्यतन - Apr 12, 2024 11:42 am

IPL 2024 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 13 अप्रैल को चंडीगढ़ के महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों की प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान का प्रदर्शन इस सीजन अब तक शानदार रहा है, टीम अब तक सिर्फ एक मुकाबला हारी है। वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम को 5 मैचों में से सिर्फ दो में जीत मिली है।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals, RR)
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने अब तक शानदार क्रिकेट खेला है। टीम ने शुरुआती चार मुकाबलों में जीत दर्ज की लेकिन उसके बाद उन्हें अपने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन राजस्थान के लिए हर मैच में अलग अलग मैच विनर सामने आए हैं और शायद यही वजह है कि, टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
हालांकि यशस्वी जायसवाल का बल्ला अभी तक खामोश रहा जो टीम के लिए चिंता का विषय है। लेकिन इसके अलावा हर डिपार्टमेंट में संजू सैमसन एंड कंपनी मजबूत नजर आई है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि आने वाले मैच में टीम अपने प्लेइंग XI में क्या बदलाव करती है। हालांकि काफी हद तक यही उम्मीद है कि टीम पंजाब के खिलाफ मैच में बिना किसी बदलाव के उतरे।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings, PBKS)
पंजाब किंग्स की बात करें तो हमेशा की तरह ये वाला सीजन भी उनके लिए उतार चढ़ाव भरा रहा है। एक मैच में टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वहीं दूसरे मैच में ठीक उसका उल्टा होता है। हालांकि राजस्थान के खिलाफ मैच में काफी हद तक उम्मीद की जा रही है कि टीम मैनेजमेंट आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को ड्रॉप कर सकती है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो RR के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतरते हैं।
IPL 2024: PBKS vs RR: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, तनय, राहुल चाहर, ऋषि धवन
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियान, शुभम दुबे, केशव महाराज, नवदीप सैनी