IPL 2024: LSG के लिए बड़ा झटका, निजी कारणों से शुरुआती मैचों में नहीं खेलेगा यह स्टार गेंदबाज

आईपीएल 2024 नीलामी में LSG ने विली को 2 करोड़ रुपये में खरीदा

Advertisement

David Willey (Photo Source: X/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। सभी टीमों ने टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं और दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स इसको लेकर उत्साहित हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगा। इससे पहले टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।

Advertisement
Advertisement

टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली (David Willey) निजी कारणों से आईपीएल 2024 के पहले कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि पिछले दो सीजन में डेविड विली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल 2024 नीलामी में LSG ने उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा। हालांकि, अब वह निजी कारणों से शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।

मुख्य कोच ने दी जानकारी

LSG के नए मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार, 20 मार्च को बताया कि डेविड विली (David Willey) टूर्नामेंट के शुरुआत से उपलब्ध नहीं होंगे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज पिछले कुछ महीने काफी बिजी रहे। उन्होंने ILT20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स और पीएसएल में मुल्तान सुल्तान का प्रतिनिधित्व किया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, लखनऊ सुपर जायंट्स ने विली के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी को नहीं शामिल किया है। हालांकि, वह टूर्नामेंट के बाद के चरणों में टीम में शामिल हो सकते हैं।

डेविड विली (David Willey) 18 मार्च को पीएसएल फाइनल खेलने के बाद घर लौट आए। उन्होंने मुल्तान सुल्तान की ओर से खेलते हुए 11 मैचों में 20.40 की औसत से 15 विकेट हासिल किए। मुल्तान सुल्तान खिताबी मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड से हार गई।

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड IPL 2024 के लिए-

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मांकड़, युद्धवीर सिंह, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, अरशद खान

Advertisement