IPL 2024: ‘वह आज भी ऐसा कर रहा है’ LSG के खिलाफ एमएस धोनी की तूफानी पारी को लेकर ब्रायन लारा

LSG के खिलाफ धोनी ने तूफानी अंदाज में 9 गेंदों में 28 रन बनाए थे। 

Advertisement

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के जारी सीजन का 34वां मैच कल 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गया। बता दें कि एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने को मिला था। मुकाबले में धोनी सीएसके की पारी के अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे थे।

Advertisement
Advertisement

इसके बाद धोनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 28* रनों की शानदार पारी खेली थी। धोनी ने अपनी इस पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे। दूसरी ओर, अब धोनी की इस कमाल की पारी पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा का बड़ा बयान सामने आया है। लारा का कहना है कि 42 की उम्र होने के बाद वह आज भी ऐसा कर रहा है।

एमएस धोनी की बल्लेबाजी के मुरीद हुए ब्रायन लारा

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धोनी की कमाल की बल्लेबाजी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर ब्रायन लारा ने कहा- उन्होंने (धोनी) बहुत शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन उनसे ये सवाल पूछना है कि क्या आप ऊपर बल्लेबाजी करना चाहेंगे?

ये हम देख सकते हैं कि वे बल्लेबाजी में अहम योगदान दे रहे हैं। लेकिन टीम के हार के कुछ और कारण भी हैं। वो अभी 42 साल के हैं, और आज भी ऐसा कर रहे हैं। हो सकता वह टीम के नजरिए के हिसाब से सोच रहे हैं।

लारा ने आगे कहा- मुझे लगता है कि सीएसके को अपने ड्राइंग रूम में जाकर प्लानिंग को लेकर दोबारा सोचना होगा। उन्हें अपनी बल्लेबाजी के दौरान थोड़ा और आक्रामक होने की जरूरत है। क्योंकि धोनी आपकी बल्लेबाजी में सबसे आखिर में आने वाले खिलाड़ी हैं।

उन्हें बल्लेबाजी के लिए सिर्फ दो या तीन ओवर मिलते हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी, 200 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए। टीम को इस बारे में सोचने की जरूरत है।

Advertisement