IPL 2024: CSK फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर जीता तमाम फैंस का दिल, मुस्तफिजुर रहमान बिना अल्कोहल ब्रांड लोगो की जर्सी पहने हुए आएंगे नजर

रिपोर्ट के मुताबिक मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी किट पर अल्कोहल ब्रांड का लोगो लगाने से मना कर दिया था।

Advertisement

CSK Jersey (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला गया था। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने छह विकेट से अपने नाम किया। हालांकि इस मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की जर्सी उनके टीम के बाकी साथियों से काफी अलग हटकर थी।

Advertisement
Advertisement

बता दें, मुस्तफिजुर रहमान को चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। मुस्तफिजुर रहमान ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि मुस्तफिजुर रहमान की जर्सी ने तमाम फैंस को हैरान कर दिया। दरअसल शानदार तेज गेंदबाज की जर्सी में SJ Alcohol Brands का लोगो नहीं था जो फ्रेंचाइजी के कॉरपोरेट स्पॉन्सर है।

रिपोर्ट के मुताबिक मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी किट पर अल्कोहल ब्रांड का लोगो लगाने से मना कर दिया था। बता दें, मुस्तफिजुर रहमान पहले खिलाड़ी नहीं है जिन्होंने अपनी जर्सी में अल्कोहल ब्रांड का लोगो लगाने से मना किया है। इससे पहले हाशिम आमला, इमरान ताहिर, राशिद खान और मोईन अली ने भी धार्मिक विश्वास की वजह से बिना अल्कोहल के लोगों की जर्सी पहनी है।

चेन्नई सुपर किंग्स को अब आज यानी 26 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है

अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की थी। अब टीम को अपना दूसरा मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 मार्च को खेलना है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी थी और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांचवी बार अपने नाम किया था।

अब चेन्नई सुपर किंग्स 26 मार्च को होने वाले मुकाबले में भी जीत दर्ज करना चाहेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी शानदार सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं।

Advertisement