Twitter Reactions: चेपॉक में जारी है “रुतु” का “राज”, CSK कप्तान ने पहला शतक जड़ लगाई LSG गेंदबाजों की क्लास

रुतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108* रनों की पारी खेली।

Advertisement

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बोर्ड पर लगाए। चेन्नई को खराब शुरूआत मिली थी, पहले ही ओवर में अंजिक्य रहाणे (1) मैट हेनरी के खिलाफ आउट हुए थे। डेरिल मिचेल (11) भी पावरप्ले के आखिरी ओवर में यश ठाकुर के शिकार बन गए थे।

Advertisement
Advertisement

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक छोर से पारी को संभाले रखा, और मात्र 56 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा। रुतुराज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108* रनों की पारी खेली। सोशल मीडिया पर फैंस रुतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

Ruturaj Gaikwad ने CSK कप्तान के रूप में जड़ा पहला शतक

पहले ही ओवर में विकेट गिरने के बाद रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेरिल मिचेल के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई थी। रुतुराज ने पारी के 9वें ओवर में 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। रुतुराज ने फिर पारी के 18वें ओवर में CSK कप्तान के रूप में पहला शतक जड़ा।

ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा रुतु 99 पर पहुंचे थे, फिर अगली गेंद पर शानदार चौका जड़ 56 गेंदों में शतक पूरा किया। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बिना जोखिम उठाए एक डॉमिनेंटिंग पारी लखनऊ के खिलाफ खेली। आपको बता दें रुतुराज से पहले किसी भी CSK कप्तान ने आईपीएल में शतक नहीं जड़ा था ।

रुतुराज गायकवाड़ की पारी पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन-

रवींद्र जडेजा आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन बड़ी पारी खेल पाने में नाकामयाब रहे। रवींद्र जडेजा 19 गेंदों में 16 रन बनाकर मोहसीन खान के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 66 रनों की शानदार पारी खेली।

Advertisement