DC vs GT: Shot of the Day: अरुण जेटली स्टेडियम में उड़ा पंत का हेलीकॉप्टर, गांगुली ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 88 रन बनाकर नाबाद लौटे ऋषभ पंत।

Advertisement

Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 में 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने बोर्ड पर 224 रन लगा दिए। दिल्ली की तरफ से इस मैच में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisement
Advertisement

इस मैच में अपनी 88 रनों की पारी के दौरान ऋषभ पंत ने कुछ ऐसे शॉट्स लगाए जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है, लेकिन उसमें से एक शॉट ऐसा था जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल इस मैच में पंत ने एक हेलीकॉप्टर शॉट खेला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल हुआ यूं कि दिल्ली की पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा की गेंद पर एक हेलीकॉप्टर शॉट खेला जो सीधे बाउंड्री के पार छह रन के लिए चली गई। मोहित ने वो गेंद लेग स्टंप की तरफ ऋषभ के पैड्स पर फेंकी थी और यह एक फुल लेंथ गेंद थी। इसपर ऋषभ ने अपना बल्ला घुमाया और cow कॉर्नर की तरफ एक बेहतरीन छक्का जड़ दिया। उनके इस शॉट को देखकर सौरव गांगुली भी ताली बजाकर सराहना की।

यहां देखिए ऋषभ पंत का वो हेलीकॉप्टर शॉट

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (11) और जैक फ्रेजर मैकगर्क (23) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। शाई होप भी 5 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अक्षर पटेल और ऋषभ पंत ने मिलकर दिल्ली की पारी को संभाला।

दोनों के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई और इसी के बदौलत दिल्ली अंत में 200 का आंकड़ा छूने में कामयाब रही। अक्षर पटेल 66 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं पंत 88 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 7 गेंदों में 26 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।

Advertisement