IPL 2024: आईपीएल से जुड़ने वाले पहले गेमिंग कास्टर बन गए हैं ई-स्पोर्ट्स स्टार Ocean Sharma

22 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल

Advertisement

Ocean Sharma (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के आगामी सीजन का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि आईपीएल का बहुप्रतीक्षित सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच चेपाॅक में खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि देश की ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से करीब से जुड़े स्टार ओशन शर्मा (Ocean Sharma) स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ गए हैं, जिसके पास आईपीएल के टीवी राइट्स मौजूद हैं।

बता दें कि वह पहले ऐसे गेमिंग स्टार बन गए हैं जो पहली बार स्टार स्पोर्ट्स की ब्राॅडकास्टिंग टीम से जुड़े हैं। स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ने के बाद ओशन जाने-माने स्पोर्ट प्रजेंटर मयंती लैंगर बिन्नी, जतिन सप्रू, तनय तिवारी और सुरेन सुंदरम के साथ काम करते हुए नजर आएंगे।

साथ ही आपको बता दें कि ओशन शर्मा इससे पहले अपनी आवाज और कमेंट्री का जादू अल्टीमेट खो-खो और प्रो कबड्डी लीग में भी दिखा चुके हैं। तो वहीं जब अपनी इस नई भूमिका के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा- उन्हें इस भूमिका में ई स्पोर्ट्स और बाकी खेलों के बीच, जो अंतर है, उसे कम करने का मौका मिलेगा।

ओशन शर्मा ने नई भूमिका को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ने के बाद ओशन शर्मा ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- एक भावुक क्रिकेट फैंस के रूप में, आईपीएल 2024 के लिए नेशनल प्रजेंटर नियुक्त होना मेरे लिए एक यादगार पल है। यह मुझे भारत में ईस्पोर्ट्स और बाकी खेलों के बीच अंतर को कम करने का एक शानदार मौका देता है।

ओशन ने आगे कहा- मैं इस नई भूमिका को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं दर्शकों को एक शानदार अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हूं और अपने करियर में मैं इस नई पारी को शुरूआत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

Advertisement