IPL 2024: ‘KKR ने मुझे…’- खुद को नखरेबाज बताते हुए गौतम गंभीर ने शाहरुख खान से मिले स्पेशल मैसेज का किया खुलासा

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ करेगी।

Advertisement

Shah Rukh Khan and Gautam Gambhir. (Image Source: X)

Indian Premier League 2024: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो आईपीएल ट्रॉफी जीतने में मदद की थी, और अब जब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने फ्रेंचाइजी के मेंटर के रूप में अपनी नई यात्रा शुरू की है, तो उनका प्रयास निश्चित तौर पर टीम को वही सफलता दिलाने का होगा।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, बाएं-हाथ के पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 22 मार्च से शुरू हो रहे आगामी आईपीएल 2024 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और उसके सह-मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को वर्षों से उनके अपार सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया।

जब भी मैं KKR को छोड़ूंगा, तो हम काफी बेहतर स्थिति में होंगे: Gautam Gambhir

गौतम गंभीर ने आगामी आईपीएल 2022 से पहले एक प्रमोशनल इवेंट में कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब भी मैं KKR को छोड़ूंगा, तो हम काफी बेहतर स्थिति में होंगे। मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं: मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया, केकेआर ने मुझे सफल बनाया। केकेआर ने मुझे लीडर बनाया। मुझे हैंडल करना बहुत मुश्किल काम है। इतने सालों तक मेरे नखरे झेलने के लिए मैं SRK (शाहरुख खान) और वेंकी मैसूर (KKR के प्रबंध निदेशक) को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

गौतम गंभीर ने यह भी खुलासा किया कि जिस दिन वह KKR से बतौर मेंटर जुड़े, शाहरुख खान ने उन्हें खुली छूट दे दी थी। गंभीर ने अंत में कहा: SRK ने मुझसे वही बात कही, जो उन्होंने मुझसे तब कही थी जब मैं एक खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुआ था। ‘यह आपकी फ्रेंचाइजी है, इसे बनाएं या तोड़ दें’।”

यहां देखिए IPL 2024 के लिए KKR का स्क्वॉड:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), मिचेल स्टार्क, केएस भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, अंगकृष रघुवंशी, फिल साल्ट, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब-उर-रहमान, चेतन सकारिया, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन।

Advertisement