IPL 2024:  श्रेयस गोपाल का बड़ा बयान, कहा हार्दिक पांड्या को बू करना टीम को प्रेरित कर रहा है

हार्दिक जब भी मैदान पर आते हैं तो फैंस उन्हें बू करते हुए नजर आते हैं।

Advertisement

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 के शुरू होने से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने टीम की लीडरशिप में बड़ा बदलाव करते हुए रोहित शर्मा की बजाए, गुजरात टाइटंस से ट्रेड किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, टीम मैनेजमेंट का यह फैसला टीम के लिए भले ही सही रहा हो, लेकिन फ्रेंचाइजी का यह फैसला मुंबई इंडियंस क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। आईपीएल के जारी सीजन में यह देखा गया है कि हार्दिक जब मैदान पर टाॅस के समय या फिर बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं तो फैंस उनका नाम सुनकर बू करते हुए देखे जा सकते हैं।

आईपीएल के शुरुआत से ही यह चीज लगातार देखने को मिल रही है। हालांकि, अब मुंबई के स्पिनर श्रेयस गोपाल ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोपाल का कहना है कि हार्दिक को बू करना टीम उन्हें टीम को प्रेरित करने में मदद कर रहा है।

श्रेयस गोपाल ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में मुंबई इंडियंस के आगामी मैच से पहले बात करते हुए श्रेयस गोपाल ने कहा- मैं मुंबई इंडियंस में आने से पहले हार्दिक को 10 वर्षों से जानता हूं। हमारे बीच कुछ भी बदलाव नहीं आया है।

मुझे लगता है कि जो भी लोग उसे जानते हैं, वे समझते हैं कि वह एक सख्त आदमी हैं। चाहे लोग कुछ भी कहें, लेकिन वह एक मजूबत आदमी है। मैं यह बात अपने 10 साल के अनुभव और उसके साथ अपनी दोस्ती के नाते कह रहा हूं। वह सच में एक सख्त आदमी है, और यह एक ऐसी बात है जो उसे और टीम को प्रेरित करेगी।

गोपाल ने आगे कहा- मुझे लगता है कि वह इस बात (फैंस द्वारा बू करने को) जिस तरह से ले रहा है, वह शानदार है। यह हममें से कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है। इस चीज को दैनिक से रूप से अनुभव करना, आसान बात नहीं है, लेकिन सच में वह एक मजबूत आदमी है।

Advertisement