“मुझे नहीं लगता ऐसा कुछ भी.. -“MI vs RCB मैच में “Toss Fixing” को लेकर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा का मानना है कि 11 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए MI vs RCB मैच में टॉस फिक्सिंग नहीं हुई थी।

Advertisement

MI vs RCB Toss & Aakash Chopra (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल का 17वां सीजन शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। सीजन के लगभग आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं, और अब प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए टीमों के बीच जंग और ज्यादा रोमांचक हो चुकी है। आईपीएल 2024 में बड़े से बड़े रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर इस सीजन में टॉस फिक्सिंग को लेकर भी विवाद खड़ा हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

वानखेड़े स्टेडियम में MI vs RCB के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के सिक्के को पीछे की ओर उछाला था। मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने टॉस का रिजल्ट बताने में थोड़ा समय भी लिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऐसा दिखा था कि उन्होंने सिक्का उठाते समय उसके दोनों पहलू पलट दिए थे।

जवागल श्रीनाथ ने हार्दिक पांड्या के पक्ष में टॉस का फैसला सुनाया था। मुंबई ने गेंदबाजी चुनी थी, और टीम ने 7 विकेट से बेंगलुरु को हराया था। क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने टॉस फिक्सिंग के विवाद को लेकर अपनी राय सामने रखी है।

यह बिल्कुल भी संभव नहीं है- आकाश चोपड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में टॉस के रिजल्ट से शायद बिल्कुल भी खुश नहीं थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान फाफ डु प्लेसिस MI vs RCB मैच में टॉस के वक्त हुई उस घटना के बारे में पैट कमिंस से चर्चा करते हुए नजर आए थे।

आकाश चोपड़ा ने MI vs RCB मैच में टॉस फिक्सिंग के मामले को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो पर बात करते हुए कहा, ‘ऐसी बातें हो रही हैं, मैंने वह वीडियो देखा है नहीं – मुझे नहीं लगता कि यह बिल्कुल भी सही है। जवागल श्रीनाथ वहां मैच रेफरी थे – मैं कह रहा हूं कि यह बिल्कुल भी संभव नहीं है।’

RR vs KKR का मैच था सबसे बेस्ट- आकाश चोपड़ा

क्रिकेट कमेंटटेटर ने आईपीएल 2024 का अब तक का सबसे बेस्ट मुकाबला कौन सा है, इसे लेकर भी अपना विचार रखा। आकाश चोपड़ा ने वीडियो में आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि यह राजस्थान-KKR का मैच था। यह नंबर 1 और नंबर 2 के बीच का मैच था। हमने इस सीजन में इससे बेहतर मैच नहीं देखा है। बहुत सारे रन बने, लेकिन इसमें रन भी बने, विकेट भी गिरे और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि रन चेज अविश्वसनीय था। यह आईपीएल के इस सीजन का सबसे अच्छा टी20 मैच था।’ 

Advertisement