No ball और Legal delivery..? इरफान पठान ने Virat Kohli के विवादित नो बॉल आउट पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

No ball और Legal delivery..? इरफान पठान ने विराट कोहली के विवादित नो बॉल आउट पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली विवादित अंदाज में 8 रन बनाकर आउट हुए थे।

Virat Kohli Irfan Pathan (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli Irfan Pathan (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। यह इस सीजन में RCB की सातवीं हार है, टीम प्लेऑफ की रेस से अब लगभग बाहर हो चुकी है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में KKR vs RCB के बीच खेला गया यह मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के विवादित नो बॉल आउट होने के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है।

विराट कोहली (18) तीसरे ओवर में हर्षित राणा की एक फुल टॉस गेंद पर हर्षित को ही कैच थमा बैठे थे। धीमी गति की गेंद थी, जिसे देखकर लग रहा था कि यह बल्लेबाज की ओर गिर रही थी, लेकिन जब विराट का गेंद से संपर्क हुआ, तो गेंद उनकी कमर की ऊंचाई से ऊपर थी। कोहली का मानना था कि गेंद उनके कमर के ऊपर आई है, और इसे नो बॉल करार दिया जाना चाहिए। विराट कोहली ने तुरंत DRS लिया, तीसरे अंपायर ने हॉक आई सिस्टम का सहारा लिया।

अंपायर के अनुसार कोहली क्रीज से आगे बढ़ गए थे, इसलिए उन्हें आउट करार दिया गया। विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखे और गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान का मानना है कि अंपायर का फैसला बिल्कुल सही थी, वह गेंद नो बॉल नहीं थी।

इरफान पठान ने तीसरे अंपायर के फैसले पर दिया बड़ा बयान

क्रिकेट कमेंटटेर इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया और नियम को समझाते हुए कहा, ‘बीसीसीआई ने इस सीजन सभी खिलाड़ियों की कमर की हाइट को नांपा है। वहां से आपको एक सटीक रुल मिल जाता है कि गेंद जहां पर आएगी, चाहे आप आगे खड़े रहे या पीछे वहां से नापा जाएगा। विराट कोहली (Virat Kohli) आगे खड़े हुए थे, गेंद फुल टॉस थी अगर यही गेंद तेज होती तो कमर के ऊपर निकल जाती।’

इरफान पठान ने आगे कहा, ‘गेंद स्लोवर वन थी, और डीप ओर रही थी डीप हो रही थी इसलिए जहां इम्पैक्ट हुआ वहां सब फैंस को ऐसा लगा कि गेंद कमर के ऊपर जा रही है। लेकिन गेंद डीप हो रही थी उसके बाद और पॉपिंग क्रीज पर विराट कोहली अगर खड़े होते तो उनकी जो हाइट है जो माप लिया गया था उससे नीचे होती मतलब लिगल डिलीवरी होती। नियम और मेरे हिसाब से यह लिगल डिलीवरी थी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

close whatsapp