Viral Video: GT के खिलाफ मैच के बाद ईशान से मिले जय शाह, लंबे समय तक हुई दोनों की बातचीत

बीसीसीआई ने हाल ही में ईशान किशन और श्रेयस को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था।

Advertisement

Ishan Kishan & Jay Shah (Photo Source: X/Twitter)

24 अप्रैल 2024 को IPL के 17वें सीजन में दिन का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। इस मैच में हार्दिक की कप्तानी में मुंबई को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए GT ने MI के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे हार्दिक एन्ड कंपनी हासिल नहीं कर पाई और अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस को छोड़कर इस मैच में MI के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। उसी में से एक ईशान किशन भी थे। ईशान जो लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे थे, वो इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हुई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मैच खत्म होने के बाद BCCI सचिव जय शाह ईशान किशन से बात करते हुए दिख रहे हैं।

मैच खत्म होने के बाद ईशान किशन से मिले जय शाह

बीसीसीआई सचिव जय शाह और ईशान किशन की मुलाकात के बाद फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि भले ही ईशान बीसीसीआई के 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन बोर्ड उनके साथ है। ईशान किशन साउथ अफ्रीका के दौरे से ये कहकर हट गए थे कि उनको मानसिक थकान है, जबकि वे दुबई में पार्टी करते नजर आए।

इसके बाद जब जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली गई तो उन्होंने खुद को उपलब्ध नहीं कराया। यहां तक कि जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम चुनी गई वहां भी उन्होंने सभी को नजरअंदाज किया। जब बीसीसीआई ने उनसे रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा तब भी उन्होंने रणजी ट्रॉफी नहीं खेला। इन्हीं सब वजहों से ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया।

हालांकि इन सबके बीच ऐसी भी खबरें आई थी कि, बोर्ड ईशान के रवैये से नाराज है, लेकिन गुजरात और मुंबई मैच के बाद जय शाह जिस तरह से ईशान किशन  से मिले और दोनों के जिस तरह से बात हुई, उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि बोर्ड और ईशान के बीच सब कुछ ठीक है।

Advertisement