IPL 2024: SRH vs MI मैच के दौरान जयदेव उनादकट ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड

जयदेव उनादकट ने 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था।

Advertisement

Jaydev Unadkat. (Image Source: X)

Indian Premier League 2024: भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए जारी आईपीएल 2024 के आठवें मैच में हिस्सा लेकर आईपीएल में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल, बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज आईपीएल के इतिहास में 8 टीमों के लिए खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जयदेव उनादकट जारी आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा हैं। हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) द्वारा रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2024 नीलामी में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये में खरीदा था।

SRH के लिए मैदान में उतरते ही Jaydev Unadkat ने रचा इतिहास

उन्होंने 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। सौराष्ट्र स्टार तीन सीजन तक KKR का हिस्सा रहे और आईपीएल 2012 में फ्रेंचाइजी के साथ ट्रॉफी भी जीती। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें आईपीएल 2013 में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

उनादकट RCB में केवल एक सीजन टिके, और फिर 2014 और 2015 में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेला। जिसके बाद भारतीय गेंदबाज 2016 में केवल एक सीजन के लिए KKR में लौटे। वह आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा थे।

उनादकट ने 2018 से 2021 सीजन तक राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए चार सीजन खेले। मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें आईपीएल 2022 में चुना, लेकिन फिर उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें पिछले सीजन में चुना था, लेकिन फिर आईपीएल 2024 नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था।

एरोन फिंच की लिस्ट में शामिल हुए जयदेव उनादकट

अब, वह आईपीएल 2024 में SRH का हिस्सा हैं। इस प्रकार, जयदेव उनादकट ने आईपीएल में डेब्यू के बाद से आठ टीमों के लिए खेला है, और दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इन सभी टीमों के लिए कम से कम एक मैच खेला है। अब वह आईपीएल में सबसे अधिक टीमों के लिए खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी और कुल मिलाकर दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का रिकॉर्ड है। फिंच ने आईपीएल 2009 से 2022 तक 9 टीमों के लिए खेला है, और इस लिस्ट में उनादकट दूसरे स्थान पर हैं।

Advertisement