IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड एंबेसडर बनी कैटरीना कैफ

हाल ही में सीएसके ने एतिहाद एयरवेज के साथ एक समझौता किया है। अब एयरलाइन का नाम पीली जर्सी के पीछे लिखा होगा।

Advertisement

CSK Team And Katrina Kaif (Pic Source-Twitter)

बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कैटरीना कैफ को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है। उन्होंने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम किया है।

Advertisement
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा यह कारनामा सिर्फ मुंबई इंडियंस ने हासिल किया। बता दें, हाल ही में सीएसके ने एतिहाद एयरवेज के साथ एक समझौता किया है। अब एयरलाइन का नाम पीली जर्सी के पीछे लिखा होगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया था।

तमाम फैंस इस बात से काफी खुश है कि महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हीं की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस शानदार ट्रॉफी को पांच बार अपने नाम किया है। कैटरीना कैफ की बात की जाए तो दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। बता दें, कैटरीना कैफ एतिहाद एयरवेज के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम करती है जिससे यह सहयोग इसमें शामिल सभी पक्षों के लिए सहज हो जाता है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है होगी चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी का लोगो भी बदल जाएगा। कैटरीना कैफ की बात की जाए तो हाल ही में उन्होंने मैरी क्रिसमस नाम की फिल्म में अभिनय किया था। भले ही बॉक्स ऑफिस में इस फिल्म ने कमाल ना दिखाया हो लेकिन कैटरीना कैफ की एक्टिंग की सभी लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स भी पूरी तरह से तैयार होगी। महेंद्र सिंह धोनी की भी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में ऐसा देखा गया था कि जहां भी चेन्नई सुपर किंग्स के मैच खेले गए थे वहां धोनी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी और कई फैंस पूर्व भारतीय कप्तान को खेलते हुए देखने के लिए मैदान पर आए थे।

Advertisement