IPL 2024: Match-42, KKR vs PBKS Match Prediction: कोलकाता और पंजाब के बीच कौन जीतेगा आज का मैच..?

पॉइंट्स टेबल में KKR 7 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ दूसरे और PBKS 8 मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है।

Advertisement

Kolkata Knight Riders (Photo Source: BCCI/IPL)

प्रीव्यू (Preview):

आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। मुकाबले में पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 142 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में गुजरात ने 5 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

Advertisement
Advertisement

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 1 रन से जीत दर्ज की थी। मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में RCB लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 221 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

पॉइंट्स टेबल में KKR 7 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं PBKS 8 मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। कोलकाता जीत दर्ज कर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी, वहीं रेस में जीवंत रहने के लिए पंजाब के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच जानकारी
मैच कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स, मैच- 42
वेन्यू ईडन गार्डन्स, कोलकाता
दिन और समय 26 अप्रैल, शाम 7ः30 बजे
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा एप

पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

ईडन गार्डन्स की पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही मदद मिलती है। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनरों को मदद मिलेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 179 रन है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records):

खेले गए कुल मैच 32
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते 21
पंजाब किंग्स ने जीते 11
नो रिजल्ट 0

संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XIs):

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

पंजाब किंग्स (PBKS):

सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

संभावित बेस्ट बल्लेबाज (Probable Best Batter of the Match):

सुनील नारायण पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 15 गेंदों में मात्र 10 रन बना पाए थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ सुनील नारायण शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज (Probable Best Bowler of the Match):

हर्षित राणा ने पिछले मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिया था। पंजाब किंग्स के खिलाफ हर्षित राणा शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।

कौन जीतेगा आज का मैच (Today’s Match Prediction):

सिनैरियो 1

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 40-50

पहली पारी का स्कोर- 180-190

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की

सिनैरियो 2

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पावरप्ले स्कोर- 50-60

पहली पारी का स्कोर- 200-210

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की

Advertisement