IPL 2024: एक नजर डालिए KKR vs RCB मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

इस रोमांचक मुकाबले में KKR ने दर्ज की एक रन से जीत।

Advertisement

KKR vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 का 36वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने 1 रन से जीत दर्ज की। RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 221 रन ही बना सकी।

Advertisement
Advertisement

KKR की तरफ से फिल साल्ट ने खेली तूफानी पारी

केकेआर की पारी की बात करें तो टीम को एक बार फिर फिल साल्ट ने शानदार शुरुआत दी। सुनील नरेन जिन्होंने पिछले मुकाबले में शतक लगाया था वो यहां 15 गेंद में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। साल्ट ने 14 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 50 रन बनाए। अंत में रिंकू सिंह (24) आंद्रे रसेल (27) और रमनदीप (24) की छोटी लेकिन तेज पारी के बदौलत 222 रन बनाए। RCB की तरफ से यश दयाल और कैमरून ग्रीन ने दो-दो विकेट लिए।

बेकार गई विल जैक्स और पाटीदार की पारी

वहीं जब बारी आई लक्ष्य का पीछा करने की तब RCB के बल्लेबाजों ने भी इस मैच में तेज तर्रार शुरुआत की। हालांकि विराट 7 गेंदों में 18 रन बनाकर विवादित तरीके से रन आउट हुए। उसके बाद फाफ भी जल्दी आउट हो गए। हालांकि इसके बाद विल जैक्स (55 रन) और रजत पाटीदार (52 रन) के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई और तब तक RCB इस मैच में मजबूत पकड़ बना चुकी थी।

लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल ने एक ही ओवर में विल जैक्स और पाटीदार को आउट करके मैच में कोलकाता की वापसी करवाई। इसके बार बेंगलुरु की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई।अंत में RCB की टीम 1 रनों से पीछे रह गई। KKR की तरफ से रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, उनके अलावा नरेन और राणा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

मैच के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए टॉप मीम्स

Advertisement