IPL 2024, LSG vs PBKS: ‘Impact Player’ के रूप में फेल हुए केएल राहुल, मात्र 15 रन बनाकर लौटे पवेलियन

पंजाब किंग्स के खिलाफ मात्र 15 रन की पारी खेल पाए केएल राहुल

Advertisement

KL Rahul (Photo Source: IPL Official Website)

आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) की जगह आज निकोलस पूरन LSG की कप्तानी कर रहे हैं। निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। केएल राहुल आज इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में उतरे थे, लेकिन इम्पैक्टफुल पारी खेल पाने में नाकामयाब रहे।

Advertisement
Advertisement

अर्शदीप सिंह के खिलाफ विकेट गंवा बैठे KL Rahul

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का चौथा ओवर अर्शदीप सिंह डाल रहे थे। ओवर की पहली चार गेंदों में केएल राहुल (KL Rahul) 12 रन बना चुके थे, जिसमें एक छक्का और चौका शामिल था। फिर पांचवीं गेंद पर केएल राहुल विकेट गंवा बैठे।

केएल राहुल (KL Rahul) ने पिकअप शॉट खेलने का प्रयास किया था। लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर तैनात जॉनी बेयरस्टो ने शानदार कैच पकड़ केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। केएल राहुल 9 गेंदों में मात्र 15 रन की पारी खेल पाए, और लखनऊ सुपर जायंट्स को 35 के स्कोर पर पहला झटका लगा।

निकोलस पूरन ने टॉस के दौरान बताया था कि, केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं, और मैनेजमेंट उन्हें लंबे टूर्नामेंट में ब्रेक देना चाहती है। जिसके चलते आज केएल राहुल कप्तानी नहीं कर रहे हैं, और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं।

देवदत्त पडिक्कल भी सस्ते में लौटे पवेलियन

केएल राहुल (KL Rahul) के विकेट के बाद छठे ओवर में देवदत्त पडिक्कल सैम करन के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। देवदत्त पडिक्कल पिछले मैच में डक पर पवेलियन लौटे थे। वहीं आज पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 गेंदों में मात्र 9 रन बना पाए। खबर लिखे जाने तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं। क्विंटन डी कॉक (46*) और निकोलस पूरन (5*) इस वक्त नाबाद क्रीज पर मौजूद है।

Advertisement