IPL 2024: RR vs PBKS: जानें मैच 65 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान और पंजाब के बीच आईपीएल 2024 का 65वां मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
अद्यतन - मई 14, 2024 1:19 अपराह्न

2024 का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन पहली बार इस मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा, जो राजस्थान का दूसरा होम ग्राउंड है। दोनों टीमों के पीछले मैच में प्रदर्शन की बात करें तो वहां पंजाब और राजस्थान को हार मिली थी। हालांकि जहां राजस्थान प्लेऑफ में कदम रखने से सिर्फ एक जीत दूर है तो वहीं पंजाब पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI क्या होगी आइए जानते हैं।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals, RR)
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो उन्होंने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उससे पहले भी उन्हें दो मुकाबले में हार मिली थी। ऐसे में इस मैच में राजस्थान की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स इस वक्त 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है।
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर: रोवमैन पॉवेल, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, केशव महाराज
पंजाब किंग्स (Punjab Kings, PBKS)
पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में इस वक्त दसवें नंबर पर है। पंजाब ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ चार में उन्हें जीत मिली है। पंजाब के लिए शिखर धवन तो पहले ही चोट की वजह से बाहर हो गए थे, वहीं अब उनके स्टार ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन भी वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। ऐसे में उनकी टीम इस मैच में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है ये देखना दिलचस्प होगा।
पंजाब किंग्स प्लेइंग XI: जाॅनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
पंजाब किंग्स इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, तनय त्यागराजन, विदवत केविरप्पा, ऋषि धवन।