IPL 2024: MCA ने वानखेड़े में हार्दिक पांड्या के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की अफवाहों का खंडन किया

आईपीएल 2024 में अब तक एमआई के दोनों मैचों में हार्दिक पांड्या का जोरदार स्वागत फैंस ने बू के साथ किया है। 

Advertisement

Hardik Pandya, IPL 2024 (Photo Source X) (1)

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएशन (MCA) ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि हार्दिक पांड्या के लिए एमसीए ने स्टेडियम में सुरक्षा के अलग से इंतजाम किए हैं। गौरतलब है कि जब से हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस ने ट्रेड किया है, तब से वे फैंस के निशाने पर हैं।

Advertisement
Advertisement

पहला तो उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया, तो वहीं दूसरा पांच बारी की चैंपियन मुंबई इंडियंस की आईपीएल के जारी सीजन में कुछ खास शुरूआत नहीं रही है। टीम ने अब तक खेले दो मुकाबलों में हार का सामना किया है, जिसके बाद फैंस का गुस्सा और 7वें आसमान पर पहुंच गया।

दूसरी ओर, अब मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के अपने दो मुकाबले खेलने के बाद राजस्थान राॅयल्स की अपने घर पर मेजबानी करने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 1 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर खबरें थी कि एमसीए मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम कर सकता है। इसके अनुसार अगर कोई भी फैन हार्दिक को बू या उनका अपमान करता है तो उसे स्टेडियम में बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन अब इन खबरों को एमसीए ने सिरे से नकार दिया है।

एमसीए ने किया खबरों का खंडन

बता दें कि सोशल मीडिया पर हार्दिक की सुरक्षा को लेकर खबरों के वायरल होने के बाद एमसीए ने अपना एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा- ऐसी अफवाहें हैं कि एमसीए ने रोहित को सपोर्ट करने और हार्दिक को बू करने वाले लोगों के खिलाफ सुरक्षा के निर्देश दिए हैं, जबकि हम जानते हैं कि यह गलत है। यह आधारहीन अफवाहें हैं, और इस तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। हम एमसीए के रूप में फैंस को मैनेज करने के लिए बीसीसीआई के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।

Advertisement