IPL 2024: माइकल वॉन ने बताया क्यों इस बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी RCB; पूर्व भारतीय ऑलराउंडर की भी यही है राय

RCB के तीन प्रमुख गेंदबाजों ने KKR के खिलाफ 10 से अधिक की इकॉनमी से रन दिए।

Advertisement

Michael Vaughan and RCB. (Image Source: Getty Images/X)

Indian Premier League 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को जारी आईपीएस 2024 में अपने तीन मैचों में से दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। दरअसल, जारी आईपीएल 2024 का दसवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 29 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।

Advertisement
Advertisement

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने RCB को सात विकेट से करारी माता दी। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन ने RCB को लेकर बड़ा बयान दिया है। माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कहा कि RCB अपने वर्तमान गेंदबाजी अटैक के साथ आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकते।

माइकल वॉन ने RCB के गेंदबाजी अटैक की जमकर आलोचना की

आपको बता दें, बेंगलुरु घरेलू मैदान पर 183 रनों का बचाव करने में विफल रही, क्योंकि कोलकाता ने 7 विकेट और 19 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

माइकल वॉन ने ‘X’ पर पोस्ट किया: “इस गेंदबाजी आक्रमण के साथ RCB के लिए आईपीएल जीतना असंभव है।”

इस बीच, भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी KKR के खिलाफ RCB के गेंदबाजी प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है। इरफान पठान ने कहा: “RCB को अपनी गेंदबाजी में बहुत सुधार करने की जरूरत है।”

KKR के खिलाफ कुछ ऐसा रहा RCB के गेंदबाजों का प्रदर्शन

आपको बता दें, RCB के तीन प्रमुख गेंदबाजों, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ और यश दयाल ने KKR के खिलाफ 10 से अधिक की इकॉनमी से रन दिए। सिराज ने तीन ओवरों में 15.33 की इकॉनमी से 46 रन दिए, वहीं जोसेफ ने दो ओवर में 17 की इकोनॉमी से 34 रन लुटाए।

जबकि दयाल ने अपने तीन ओवर 11.50 की इकोनॉमी से फेंके, जबकि चार ओवर में 45 रन लुटाए। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, जिन्होंने एक ओवर फेंका और सात रन दिए, 10 से कम की इकॉनमी दर्ज करने वाले RCB के एकमात्र तेज गेंदबाज थे।

Advertisement