IPL 2024: ऑक्शन में इतिहास रचने के बाद मिचेल स्टार्क को 2015 से आईपीएल में नहीं खेलने का नहीं है कोई अफसोस!

मिचेल स्टार्क आठ साल के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

Mitchell Starc. (Photo by Michael Dodge – CA/Cricket Australia/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने हाल ही में दुबई में संपन्न हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन में लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में सामने आकर इतिहास रचा था।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को 24.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था, और इस तरह ऑस्ट्रेलियाई स्टार भारतीय टी-20 लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इस ऐतिहासिक सौदे के साथ मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आठ साल के लंबे अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Mitchell Starc को आईपीएल मिस करने का नहीं है कोई अफसोस

आपको बता दें, 33-वर्षीय तेज गेंदबाज ने आईपीएल में आखिरी बार 2025 में खेला था और तब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा थे। अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने यूट्यूब पर LiSTNR स्पोर्ट पॉडकास्ट पर खुलासा किया कि उन्हें आईपीएल के पिछले आठ सीजन मिस करने का कोई अफसोस नहीं है।

यहां पढ़िए: टॉम मूडी ने किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों ट्रेविस हेड को SRH ने किया अपनी टीम में शामिल

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहा कि अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आईपीएल में नहीं खेलने के फैसले ने उनके टेस्ट करियर को लंबा खींचने में बेहद मदद की है, इसलिए उन्हें अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं हैं। हालांकि, अब वह आईपीएल 2024 में लौटने के बेहद बेताब हैं।

“आप ऑक्शन की रात को बहुत सारे शब्दों में बयां कर सकते हैं”- मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क ने LiSTNR स्पोर्ट पॉडकास्ट पर कहा: “मैंने कुछ विकल्प चुने, जिनका मुझे बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। मुझे लगता है कि इतने वर्षों से आईपीएल में नहीं खेलने से शायद मेरे टेस्ट करियर को मदद मिली है, इसलिए मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि यह सब कितने अच्छे से गया। आईपीएल 2024 ऑक्शन में जिस तरह से मेरे लिए टीमों ने रुचि दिखाई, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं, और अब मैं आईपीएल में लौटने के लिए बहुत उत्साहित, रोमांचित, आश्चर्यचकित हूं। आप ऑक्शन की रात को बहुत सारे शब्दों में बयां कर सकते हैं।”

Advertisement