IPL 2024: आईपीएल डील न मिलने की मुशीर खान को नहीं है कोई निराशा; पिता की इस बात ने बढ़ाया हौसला

मुशीर खान अपने भाई सरफराज खान के डेडिकेशन और उसके बल्लेबाजी करने के तरीके से बहुत प्रेरित हैं।

Advertisement

Musheer Khan. (Image Source: X)

Indian Premier League 2024: मुंबई के उभरते हुए बल्लेबाजी स्टार मुशीर खान (Musheer Khan) ने कहा कि वह इस बात से बिल्कुल भी निराश नहीं हैं कि उन्हें 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी आईपीएल 2024 के लिए डील नहीं मिल पाई।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना कई क्रिकेटरों के लिए एक सपने के सच होने जैसा होता है, लेकिन मुशीर खान (Musheer Khan) को आईपीएल 2024 नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहने का कोई दुख नहीं है, क्योंकि उन्हें अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है।

मेरा नाम आईपीएल में नहीं है: Musheer Khan

रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचाने वाले बल्लेबाज ने कहा कि वह आईपीएल 2024 के दौरान मिलने वाले समय का उपयोग टी-20 प्रारूप की बारीकियों को समझने में कर सकते हैं। हालांकि, मुंबई के साथ हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024 जीतने वाले 19 वर्षीय बल्लेबाज को पूरा भरोसा है कि सही समय आने पर उन्हें आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलेगा।

मुशीर खान ने पीटीआई वीडियो के हवाले से कहा, “मेरा नाम आईपीएल में नहीं है। लेकिन मुझे इस चीज से कोई निराशा नहीं होती। मेरे पिता मुझसे कहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट खेलो और टीम इंडिया के लिए खेलो। आईपीएल में एंट्री तो होनी ही है, आज नहीं तो कल। नीलामी में अनसोल्ड रहने से मुझे आईपीएल की तैयारी के लिए एक और साल का समय मिल गया। मैं टी-20 क्रिकेट को और अधिक समझूंगा और मैं समझूंगा कि मुझे इस प्रारूप के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए।”

अपने भाई से काफी प्रेरित हैं मुशीर खान

युवा बल्लेबाज ने आगे कहा: “मैं अपने भाई (सरफराज खान) के डेडिकेशन और उसके बल्लेबाजी करने के तरीके से बहुत प्रेरित हूं। हमारी बल्लेबाजी स्टाइल एक जैसी है। उन्होंने रणजी फाइनल से पहले मुझसे कहा कि इसे एक सामान्य मैच की तरह लें और ज्यादा दबाव न लें। बाहर से देखने पर यह एक सामान्य मैच जैसा लग सकता है, लेकिन मैदान पर हमें दबाव महसूस होता है। उन्होंने मुझसे अपने कौशल को सपोर्ट करने और प्रोसेस के साथ चलने के लिए कहा था।”

Advertisement