IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: PBKS vs SRH, मैच-23 के बाद कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल जानें

Advertisement

Arshdeep Singh & Henrich Klassen (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ऑरेंज कैप की ताजा सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह की पर्पल कैप की ताजा सूची में टॉप-5 में एंट्री हुई है।

Advertisement
Advertisement

ऑरेंज कैप की ताजा सूची की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली 5 मैचों में 316 रनों के साथ अभी भी पहले स्थान पर मौजूद है। साई सुदर्शन (191) दूसरे स्थान पर है। हेनरिक क्लासेन 186 रनों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रियान पराग (185) चौथे और शुभमन गिल (183) पांचवें स्थान पर है।

नंबर बल्लेबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 316 5 216 105.33 113 146.3 29 12 1 2
2 साई सुदर्शन GT 191 5 148 38.2 45 129.05 20 2
3 हेनरिक क्लासेन SRH 186 5 96 62 80 193.75 7 17 2
4 रियान पराग RR 185 4 117 92.5 84 158.12 14 12 2
5 शुभमन गिल GT 183 5 124 45.75 89 147.58 13 7 1

अर्शदीप सिंह पर्पल कैप की ताजा सूची में तीसरे स्थान पर पहुंचे

पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अर्शदीप सिंह पर्पल कैप की ताजा सूची में 5 मैचों में 8 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान 9 विकेट के साथ अब भी पहले स्थान पर है। युजवेंद्र चहल (8) दूसरे, खलील अहमद (7) तीसरे और कगिसो रबाडा (7) पांचवें स्थान पर है।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 मुस्तफिजुर रहमान CSK 9 4 16 4/29 96 14.22 8 128 1
2 युजवेंद्र चहल RR 8 4 14 3/11 84 11.13 6.36 89
3 अर्शदीप सिंह PBKS 8 5 18.2 4/29 110 20 8.73 160 1
4 खलील अहमद DC 7 5 20 2/21 120 24.29 8.5 170
5 कगिसो रबाडा PBKS 7 5 20 2/23 120 24.71 8.65 173

PBKS vs SRH, Match-23 मैच का रिजल्ट-

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। नितीश कुमार रेड्डी ने 37 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए थे।

वहीं हर्षल पटेल और सैम करन ने 2-2 विकेट लिए थे। पंजाब किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई। शशांक सिंह ने 25 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं आशुतोष शर्मा ने 15 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Advertisement