IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: SRH vs RR, Qualifier 2 मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की ताजा सूची

IPL 2024: SRH vs RR के बीच Qualifier-2 मैच के बाद जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल

ऑरैंज कैप की ताजा सूची में टॉप-5 में संजू सैमसन की एंट्री हुई है, वहीं टी नटराजन पर्पल कैप की ताजा सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

SRH vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)
SRH vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 का क्वालिफायर-2 मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेपॉक में खेला गया। हैदराबाद की टीम 36 रनों से मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई है, अब टीम 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी।

आज के इस मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। ऑरैंज कैप की ताजा सूची में टॉप-5 में संजू सैमसन की एंट्री हुई है, वहीं टी नटराजन पर्पल कैप की ताजा सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

IPL 2024 Orange Cap Update: ऑरेंज कैप की ताजा सूची

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली 15 मैचों में 741 रनों के साथ ऑरेंज कैप की सूची में पहले पायदान पर है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (583) दूसरे और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग (573) तीसरे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ट्रैविस हेड (567) चौथे और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (531) सूची में पांचवें स्थान पर है।

नंबर बल्लेबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 741 15 479 61.75 113 154.7 62 38 1 5
2 रुतुराज गायकवाड़ CSK 583 14 413 53 108 141.16 58 18 1 4
3 रियान पराग RR 573 16 384 52.09 84 149.22 40 33 4
4 हर्षित राणा SRH 567 14 295 43.62 102 192.2 64 32 1 4
5 संजू सैमसन RR 531 16 346 48.27 86 153.47 48 24 5

IPL 2024 Purple Cap Update: पर्पल कैप की ताजा सूची

पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल 14 मैचों में 24 विकेट के साथ सूची में अब भी पहले पायदान पर है। मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह (20) दूसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती (20) तीसरे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन 13 मैचों में 19 विकेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के आवेश खान ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिया, वह सूची में 19 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 हर्षल पटेल PBKS 24 14 49 3/15 294 19.88 9.73 477
2 जसप्रीत बुमराह MI 20 13 51.5 5/21 311 16.8 6.48 336 1
3 वरुण चक्रवर्ती KKR 20 14 48 3/16 288 19.65 8.19 393
4 टी नटराजन SRH 19 13 48.3 4/19 291 22.68 8.89 431 1
5 आवेश खान RR 19 16 54.5 3/27 329 27.68 9.59 526

 

close whatsapp