IPL 2024: KKR vs PBKS: जाने मैच 42 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

दोनों टीमों के बीच यह मैच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। 

Advertisement

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings (Image Credit- Twitter X)

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2024 के जारी सीजन के 42वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना करने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि, अपने होम ग्राउंड पर केकेआर का पलड़ा पंजाब के मुकाबले थोड़ा भारी नजर आ रहा है।

Advertisement
Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

आईपीएल 2024 में केकेआर के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टूर्नामेंट में अभी तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इस वक्त खेले गए 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल कर चुकी है, तो 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 10 अंकों के साथ वह पाॅइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है। केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी पर 1 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी। तो वहीं टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और सुनील नारायण के इनफाॅर्म होने की वजह से, टीम की बल्लेबाजी काफी मजूबत नजर आ रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगरिष रखुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, अनूकुल राॅय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमनुल्लाह गुरबाज।

पंजाब किंग्स (PBKS)

जारी आईपीएल में पंजाब किंग्स की बात करें तो टूर्नामेंट में टीम ने बेहद ही साधारण प्रदर्शन किया है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से वह सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाई है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा टीम को अपने पिछले 4 मुकाबले में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। शिखर धवन के टाॅप ऑर्डर में ना होने से टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है।

पंजाब किंग्स राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: सैम करन, प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, लियम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल चहर, विदवत केवेरप्पा, अथर्व तायडे, हरप्रीत सिंह भाटिया, शिवम सिंह।

Advertisement