IPL 2024: RCB vs GT: जाने मैच 52 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: RCB vs GT: जाने मैच 52 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

दोनों टीमों के बीच यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans (Image Credit- Twitter X)
Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans (Image Credit- Twitter X)

जारी आईपीएल 2024 के मैच नंबर 52 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) आमने-सामने आने वाली हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस को दोनों ही टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB)

जारी टूर्नामेंट में आरसीबी के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह जारी सीजन में खेले गए 10 मैचों में से 3 में जीत हासिल कर पाई है, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 6 अंको के साथ आखिरी नंबर पर चल रही है। हालांकि, टीम ने अपने पिछले दो मुकाबलों में हैदराबाद और गुजरात जैसी टीमों के खिलाफ जीत हासिल की है, इस वजह से आरसीबी का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, आकाशदीप, विजयकुमार वैशाक।

यह भी पढ़ें- RCB vs GT Head to Head Records in IPL

गुजरात टाइटंस (GT)

दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस की जारी सीजन में प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उसने कुल 10 मैच खेले हैं। इस दौरान उसने 4 मैचों में जीत हासिल की है, तो 6 मैचों में उसे हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त आईपीएल 2024 की पाॅइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ 8वें नंबर पर मौजूद है। हालांकि, गुजरात को अपने पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अपने इस प्रदर्शन को भुलाकर आरसीबी के खिलाफ वापसी करना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप शर्मा, शरत बीआ, विजय शंकर, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे।

यह भी पढ़ें- RCB vs GT Dream11 Prediction, Match 52

close whatsapp