IPL 2024: व्यक्तिगत कारण की वजह से एडम जम्पा ने छोड़ा RR टीम का साथ

एडम जम्पा के हटने से राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है।

Advertisement

Adam Zampa (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। हालांकि इस शानदार टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन स्पिनर एडम जम्पा इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उन्होंने व्यक्तिगत कारण की वजह से इस टूर्नामेंट से दूरी बना ली है।

Advertisement
Advertisement

बता दें, एडम जम्पा को दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में गिना चाहता है। उनका प्रदर्शन इंडियन प्रीमियर लीग में भी काफी अच्छा रहा है। बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है कि एडम जम्पा के पारिवारिक समस्याओं की वजह से उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से अपना नाम हटा लिया है। एडम जम्पा के हटने से राजस्थान रॉयल्स को भी बड़ा झटका लगा है। भले ही राजस्थान रॉयल्स के पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बेहतरीन स्पिनर है लेकिन टीम को एडम जम्पा की कमी काफी खलेगी।

पिछले सीजन में एडम जम्पा ने 6 मैच में 8 विकेट हासिल किए थे। यही नहीं बिग बैश लीग 2023-24 में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। राजस्थान रॉयल्स के लिए समस्या इसलिए अब और बढ़ गई है क्योंकि प्रसिद्ध कृष्णा भी इस समय चोटिल है और अब इन दोनों की कमी टीम को काफी खेलने वाली है।

राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बडाले ने बीसीसीआई के मेडिकल डिपार्टमेंट के साथ चल रही अपनी बातचीत को लेकर बड़ा खुलासा किया

राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बडाले ने कहा कि खिलाड़ियों की चोट की महत्वता को लेकर हम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मेडिकल डिपार्टमेंट से लगातार बातचीत कर रहे हैं। वो खुद खिलाड़ियों की चोट को लेकर काफी गंभीर हैं और इससे फ्रेंचाइजी को कोई परेशानी ना हो इसीलिए वो बड़ा कदम उठा सकते है।

मनोज बडाले ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर बताया कि, ‘यह एक Area है जहां बीसीसीआई भी काफी काम कर रहा है। खिलाड़ियों की मेडिकल हालत बहुत ही महत्वपूर्ण होती है और इससे सभी क्रिकेटर्स तीनों ही प्रारूपों में खेल सकते हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा इस सीजन में भी नहीं खेलेंगे और यह फ्रेंचाइजी के लिए बहुत ही मुश्किल बात है। काफी बुरा लगता है कि आप उन बेहतरीन खिलाड़ियों के बिना इतने अच्छे टूर्नामेंट में खेलते हैं और उनकी कमी सबको काफी खलती है।’

Advertisement