SRH vs RCB: 20 गेंदों में 50 रन ठोक रजत पाटीदार ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच, स्पिनर के खिलाफ प्लान को लेकर किया खुलासा

रजत पाटीदार ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली।

Advertisement

Rajat Patidar (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024, SRH vs RCB: Rajat Patidar Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 41वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से शिकस्त दी। सीजन में लगातार 6 हार के बाद यह RCB की दूसरी जीत है। मुकाबले में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में SRH 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई।

Advertisement
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत के हीरो रहे रजत पाटीदार (Rajat Paitdar), जिन्होंने 20 गेंदों में 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली। रजत पाटीदार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Rajat Paitdar ने एक ओवर में जड़े थे लगातार चार छक्के

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB को शानदार शुरुआत मिली थी। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई थी। फाफ डु प्लेसिस (25) टी. नटराजन के खिलाफ तीसरे ओवर में विकेट गंवा बैठे थे। जिसके बाद विल जैक्स (6) सातवें ओवर में मयंक मारकंडे के खिलाफ आउट हुए थे।

रजत पाटीदार (Rajat Paitdar) ने फिर आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की, और SRH पर दबाव बनाया था। पारी के 11वें ओवर में पाटीदार ने मयंक मारकंडे के खिलाफ 4 लगातार छक्के भी जड़े। हैदराबाद के खिलाफ रजत पाटीदार ने मात्र 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। पाटीदार ने 20 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। यह इस सीजन में उनकी तीसरी अर्धशतकीय पारी भी है।

मैं स्किल बल्लेबाजी सेटअप के लिए जाता हूं- रजत पाटीदार

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद रजत पाटीदार (Rajat Paitdar) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

मैं बस उन चीजों को अपने दिमाग में रख रहा था जो कंट्रोलऐबल्स को कंट्रोल करती हैं। जब भी मैं घर वापस जाता हूं तो  सामने आने वाली हर समस्या को सुलझाने की कोशिश करता हूं। मैं स्किल बल्लेबाजी सेटअप के लिए जाता हूं। ऐसा कुछ नहीं है (स्पिन को टारगेट करने के प्लान पर?)। आज मैं हर गेंदबाज के खिलाफ अच्छी स्थिति में रहने के लिए खुद को तैयार कर रहा था।

Advertisement