IPL 2024: ‘मेरे बच्चे ओपनिंग सेरेमनी और मैच देखने चाहते हैं’ रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स से की टिकट की मांग 

आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। 

Advertisement

Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स के बीच होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच से पहले स्टेडियम में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी भी होने जा रही है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं आईपीएल की इस सेरेमनी को देखने के लिए क्रिकेट फैंस काफी आतुर नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर, चेन्नई के चेपाॅक में होने वाली इस सेरेमनी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व सीएसके खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने चेन्नई सुपर किंग्स से टिकट्स की मांग की है।

अश्विन ने CSK से की टिकट्स की मांग

बता दें कि चेन्नई और बैंगलोर के बीच होने वाले ओपनिंग मैच की टिकट्स को लेकर अश्विन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में अश्विन ने सीएसके को टैग करते हुए लिखा- CSK vs RCB आईपीएल 2024 के मैच देखने के लिए काफी ज्यादा मांग है। मेरे बच्चे ओपनिंग मैच और सेरेमनी देखना चाहते हैं। कृप्या मदद करें।

देखें रविचंद्रन अश्विन की ये सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, आपको रविचंद्रन अश्विन के बारे में बताएं तो वह आईपीएल में पिछले दो सीजन से राजस्थान राॅयल्स के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही की थी।

साल 2009 में अपने आईपीएल डेब्यू के बाद वह सीएसके के साथ साल 2016 तक रहे थे, लेकिन इसके बाद 2017 के मेगा ऑक्शन में अश्विन को सीएसके ने रिलीज कर दिया था।

सीएसके के लिए अश्विन के प्रदर्शन आईपीएल प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने 97 मैचों में 24.22 की औसत और 6.45 की इकोनाॅमी से कुल 90 विकेट हासिल किए थे।

Advertisement