IPL 2024: RCB बनाम KKR मैच-10, क्या होगा जब कोहली के सामने होंगे सुनील नारायण, इन प्लेयर बैटल्स पर भी रहेगी नजर

Advertisement

Narine vs Kolhi ( Photo source X / Twitter )

आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च को हो चुका है और अब तक कई धमाकेदार मुकाबले भी देखने को मिले हैं। शुक्रवार को टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा।

Advertisement
Advertisement

आरसीबी ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक में उसे जीत और एक में हार मिली है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में विराट कोहली अच्छे लय में दिखे और 77 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं दिनेश कार्तिक ने भी रन बनाए हैं।

केकेआर की बात करें तो यह सीजन का उसका दूसरा मुकाबला होगा। अपने पहले मैच में उनसे हैदराबाद के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की और 13 रन को डिफेंड किया।

RCB बनाम KKR मैच 10, इन टॉप-3 प्लेयर बैटल्स पर रहेगी नजर

3. सुनील नरायण बनाम विराट कोहली

Narine vs Kolhi ( Photo source X / Twitter )

आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले में सुनील नारायण जब विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे तो यह देखने लायक होगा। क्योंकि कोहली को नारायण ने चार बार आउट किया है।

उन्होंने अपने वैरिएशन से कोहली को परेशान किया है। आईपीएल 2023 के दौरान जब आरसीबी ने जीत के लिए 205 रनों का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की थी, तो कैरेबियन प्लेयर ने कोहली को 21 रन पर पवेलियन भेजा था।

Page 1 / 3
Next

Advertisement