IPL 2024: 456 दिनों बाद ऋषभ पंत की मैदान में वापसी, पंजाब के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाने को तैयार

ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी किसी चमत्कार से कम नहीं है।

Advertisement

Rishabh Pant and Shikhar Dhawan (Photo Source: X/IPL)

आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से DC के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 456 दिनों बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे हैं। फैन्स काफी उत्साहित है और आज उनकी बल्लेबाजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

ऋषभ पंत  (Rishabh Pant) की मैदान पर वापसी किसी चमत्कार से कम नहीं है। दिसंबर 2022 में इतने भयानक सड़क दुर्घटना के बाद वह मौत के मुंह से ही लौटे हैं। हर कोई उनके स्वस्थ होने और मैदान में वापसी की दुआ कर रहा था और ऐसा लगता है कि आज फैन्स और उनके चाहने वालों की दुआ कबूल हो गई है।

आज के मुकाबले में सभी की निगाहें उन पर होगी। और सभी देखना चाहेंगे कि क्या ऋषभ पंत अपने पुराने अंदाज को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

मेरे लिए वास्वव में भावुक समय है- ऋषभ पंत

गौरतलब है कि मुकाबले के टॉस के लिए पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत दोनों साथ आए। शिखर धवन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पंत ने अपनी वापसी पर कहा कि मेरे लिए वास्तव में भावनात्मक समय है ।बस इस पल का आनंद लेना चाहता हूं। ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मुझे लगता है कि पिछले सीजन को लेकर चिंतित नहीं हूं। सचमुच रोमांचक समय है और हम अच्छी तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं गुजरा था। ऐसे में पंजाब कुछ नए बदलाव के साथ इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी। वहीं DC, 17वें सीजन में कप्तान पंत के वापसी के साथ बढ़िया खेल दिखाना चाहेगी।

Advertisement