IPL 2024: इंजरी के बाद संदीप शर्मा की शानदार वापसी, MI के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर जीता प्लेयर ऑफ द मैच

मुंबई इंडियंस के खिलाफ संदीप शर्मा ने 5 विकेट चटकाए।

Advertisement

Sandeep Sharma (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024, RR vs MI: Sandeep Sharma Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की।। इस जीत के साथ RR प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के एक कदम और करीब पहुंच गई है। टीम 8 मैचों में सात जीत और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।

Advertisement
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में RR ने 8 गेंदें शेष रहते हुए यशस्वी जायसवाल की 104 रनों की नाबाद पारी के बल पर लक्ष्य का पीछा कर लिया। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की इस जीत के हीरो रहे संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) जिन्होंने 5 विकेट चटकाए। संदीप शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

पावरप्ले में Sandeep Sharma ने चटकाए थे दो बड़े विकेट

मुंबई इंडियंस को पहला झटका ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (6) को आउट कर दिया था। संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने फिर दूसरे ओवर में ईशान किशन (0) और चौथे ओवर में सूर्यकुमार यादव (10) पर शिकंजा कसा था। संदीप शर्मा ने मुंबई की पारी का आखिरी ओवर डालते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा को 65 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

फिर गेराल्ड कोएत्जी को गोल्डन डक और टिम डेविड को 3 रन पर आउट किया था। संदीप ने 4 ओवर में मात्र 18 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। आपको बता दें चोटिल रहने के चलते संदीप शर्मा पिछले कुछ मैचों का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार वापसी कर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है।

हर मैच का आनंद ले रहा हूं- संदीप शर्मा 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद संदीप शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

परसों ही फिट हुआ हूं, फिट होने के बाद पहला गेम है, अच्छा महसूस कर रहा हूं। पिच धीमी और लोवर साइड थी, इसलिए मेरा प्लान बॉलिंग में वैरिएशन और कटर रखने की थी। यदि आप अंत में गेंदबाजी कर रहे हैं, तो आपको बड़ा दिल रखना होगा। आईपीएल में देखा है, गेंदबाज दबाव में हैं। बड़ा दिल रखने और प्लान पर अमल करते रहने की जरूरत है। जैसा कि आप जानते हैं, मैं दो साल पहले अनसोल्ड रह गया था। रिप्लेसमेंट के रूप में आया। इसलिए मैं हर मैच का आनंद ले रहा हूं।

Advertisement