IPL 2024: RCB के खिलाफ टॉस के दौरान श्रेयस अय्यर अपनी टीम की प्लेइंग XI को लेकर हुए Confuse, आप भी देखें वीडियो

इस शानदार मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Shreyas Iyer (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। इस शानदार मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

हालांकि टॉस के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपनी प्लेइंग XI ही भूल गए। जैसे ही श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता कमेंटेटर रवि शास्त्री ने उनसे टीम कांबिनेशन के बारे में पूछा। श्रेयस अय्यर भी कंफ्यूज हो गए और अनुकूल राय का नाम लेने से पहले उन्होंने थोड़ा समय लिया। बता दें, आरसीबी के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा की जगह अनुकूल राय को टीम में शामिल किया है।

दरअसल श्रेयस अय्यर के पास दो टीम शीट थी। टॉस के दौरान श्रेयस अय्यर ने कहा कि, ‘इस समय रहना बेहद जरूरी है। हमें शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में अनुकूल रॉय टीम में आए हैं। मैं थोड़ा कंफ्यूज हूं। मुझे दो टीमें दी गई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक एक ही मैच खेला है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने कोलकाता के ईडन गार्डन में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रनों से हराया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो उन्हें अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जबकि अपने दूसरे मैच में टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के सभी बल्लेबाज इस समय फॉर्म में है और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी वो अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे।

Advertisement