IPL 2024: SRH vs CSK मैच में स्टेडियम में चेन्नई फैंस को चुप कराता हुआ नजर आया हैदराबाद का एक फैन, वायरल हुई वीडियो
हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
अद्यतन - अप्रैल 6, 2024 5:43 अपराह्न

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कल 5 अप्रैल को आईपीएल के जारी सीजन का 18वां मैच, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर यलो आर्मी को 6 विकेट से हराया था।
दूसरी ओर, इस मैच में स्टेडियम में मौजूद हैदराबाद टीम का एक फैन, सीएसके के क्रिकेट फैंस को चुप कराता हुआ नजर आया है। तो वहीं इस फैन द्वारा सीएसके फैंस को चुप कराने की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही इस फैन के हाथ में सीएसके फैंस को चुप कराने का एक पोस्टर भी नजर आ रहा है।
देखें सनराइजर्स हैदराबाद के इस फैन की वीडियो
Video is even more epic 😂 pic.twitter.com/Fjzp3d4Qyk
— sathish reddy (@sathish97776160) April 5, 2024
हैदराबाद ने चेन्नई के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की
दूसरी ओर, आपको मुकाबले के बारे में जानकारी दें तो टाॅस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर, सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
सीएसके के लिए शिवम दूबे ने 24 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 45 रनों की तेज तर्रार पारी खेली, तो अंजिक्य रहाणे ने 35 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा सीएसके की ओर से रविंद्र जडेजा 31* रन बनाकर नाबाद रहे।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में शानदार शुरूआत करते हुए कुल 78 रन बटोरे, और अपनी टीम को मैच में सीएसके से काफी आगे कर दिया। इसके बाद सीएसके मैच में वापसी नहीं कर पाई। हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 31, अभिषेक शर्मा ने 37, एडेन मार्करम ने 50 और शाहबाज अहमद ने 18 रनों की पारी खेली।
तो वहीं विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन 10* और नीतिश रेड्डी 14* रन बनाकर नाबाद रहे। सीएसके की ओर से मोईन अली को 2 और दीपक चहर व महीश तीक्षणा को 1-1 विकेट मिला।