आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़े पूर्व RCB कोच Daniel Vettori

डेनियल विटोरी इससे पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोचिंग दे चुके हैं।

Advertisement

Daniel Vettori. (Image Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आगामी आईपीएल 2024 से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान Daniel Vettori को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें, यह 2024 सीजन से पहले आईपीएल में तीसरी हाई-प्रोफाइल कोचिंग नियुक्ति है। डेनियल विटोरी से पहले जस्टिन लैंगर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और एंडी फ्लावर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ बतौर मुख्य कोच कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

आईपीएल में दूसरी बार कोच की भूमिका निभाएंगे Daniel Vettori

इस बीच, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2023 नीलामी में अपने स्क्वॉड में कई बदलाव किए, जिसके बावजूद बावजूद फ्रेंचाइजी इस सीजन में अंकतालिका में सबसे नीचे रही। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में संघर्ष जारी है, और इस कहानी को पलटने के लिए फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा से नाता तोड़ डेनियल विटोरी को बतौर मुख्य कोच साइन कर लिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कीवी दिग्गज को आगामी सीजन के लिए बोर्ड पर लाने की घोषणा 7 अगस्त को सोशल मीडिया पर की। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान की नियुक्ति का मतलब यह है कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास पिछले छह सीजनों में चौथा मुख्य कोच होगा, जिसमें टॉम मूडी (2019 और 2022), ट्रेवर बेलिस (2020 और 2021), और ब्रायन लारा (2022-2023) शामिल हैं।

Daniel Vettori के पास है कोचिंग का विशाल अनुभव

आपको बता दें, डेनियल विटोरी के पास कोचिंग का विशाल अनुभव है, जो आगामी आईपीएल 2024 में SRH की तकदीर बदल सकता है। विटोरी वर्तमान में द हंड्रेड 2023 में बर्मिंघम फीनिक्स पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं, और मई 2022 से सहायक कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ हैं।

यहां पढ़िए: ‘अपने ही गिराते हैं नशेमन पर बिजलियां’: RCB द्वारा साइन किए जाने के बाद Andy Flower के लिए LSG के ट्वीट पर फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

इसके अलावा, कीवी दिग्गज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ स्पिन-गेंदबाजी सलाहकार के रूप में भी काम कर चुके हैं। वहीं, डेनियल विटोरी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में बारबाडोस रॉयल्स, बिग बैश लीग (BBL) में ब्रिस्बेन हीट और विटैलिटी टी-20 ब्लास्ट में मिडलसेक्स के साथ बतौर कोच काम किया है।

इससे पहले विटोरी ने आईपीएल में RCB के मुख्य कोच के रूप में काम किया है, और उनके कार्यकाल में टीम ने आईपीएल 2015 में प्लेऑफ और 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी।

Advertisement