IPL 2024: ‘आप टीम की विरासत को आगे ले जायेंगे’ ऋतुराज गायकवाड़ को CSK की कमान मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे ऋतुराज गायकवाड़

Advertisement

Suryakaumar Yadav and Ruturaj Gaikwad (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2024 अब बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। बता दें कि 22 मार्च, शुक्रवार को पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेपाॅक में होने जा रहा है। हालांकि, आईपीएल सीजन शुरू होने से एक दिन पहले, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम की लीडरशिप में बड़ा बदलाव किया है।

Advertisement
Advertisement

बता दें कि सीएसके टीम मैनेजमेंट ने आगामी सीजन से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।

दूसरी ओर, ऋतुराज को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद, भारतीय क्रिकेट जगत गायकवाड़ ढेरों शुभकामनाएं देता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी ओर, अब इस कढ़ी में नया नाम भारत के मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव का नाम मशहूर हो गया है। सूर्या का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि वे टीम की लैगिसी को आगे बढ़ाएंगे।

ऋतुराज को कप्तान बनने पर सूर्या ने भेजी शुभकामनाएं

बता दें कि सीएसके द्वारा ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त करने के बाद, सूर्यकुमार यादव ने गायकवाड़ की एक फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाते हुए लिखा- इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि आपके पास एक बड़ी जिम्मेदारी है। लेकिन मुझे यकीन आप अपने शांत स्वभाव से इस टीम की विरासत को आगे ले जाएंगे। आपको प्यार और शुभकामनाएं।

देखें सूर्यकुमार यादव की ये सोशल मीडिया स्टोरी

दूसरी ओर, आपको ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में जानकारी दें तो वह घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हैं। इसके अलावा वह अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को एशियन गेम्स 2023 का चैंपियन बना चुके हैं।

Advertisement