IPL 2024: एक नजर डालिए GT vs DC मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

DC की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

Advertisement

GT vs DC (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2024 में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से मात दी। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 17.3 ओवर में महज 89 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

Advertisement
Advertisement

इसके बाद 90 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट खोकर एकतरफा जीत हासिल की। इस जीत के साथ DC की टीम ने अंकतालिका में लंबी छलांग लगाई है और 9वें स्थान से छठे पायदान पर पहुंच गई है।

गुजरात टाइटंस 89 रनों पर ढेर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और सिर्फ 89 रनों पर ढेर हो गई। टीम की शुरुआत बेहद ही खराब हुई और पावरप्ले के अंदर ही टीम ने अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। शुरुआती झटके लगने के बाद DC अंत तक उबर नहीं पाई। टीम के आठ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। राशिद खान ने टीम के लिए सर्वाधिक 31 रन बनाए। वहीं साई सुदर्शन ने 12 और राहुल तेवतिया ने 10 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और विपक्षी टीम पर शुरुआत से ही दबाव बनाया। मुकेश कुमार ने 2.3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को 2-2 विकेट मिले। खलील अहमद और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाए।

दिल्ली ने दर्ज की आसान जीत

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 8.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रन रेट को बेहतर करने के उद्देश्य ने दिल्ली ने तेज शुरुआत की। हालांकि, 3 ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (20) और पृथ्वी शॉ (7) आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक पोरेल 15 रन और शाई होप 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंत में ऋषभ पंत (16*) और सुमित कुमार (9*) ने टीम को जीत दिलाई।

यहां देखें GT vs DC मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

https://twitter.com/Aman_inamdar_/status/1780648241312493686

 

 

Advertisement