IPL 2024: एक नजर डालिए GT vs MI मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

GT की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

Advertisement

GT vs MI (Photo Source: X)

IPL 2024 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। इसके साथ ही 2013 के बाद से मुंबई का सीजन के पहले मैच में हारने का सिलसिला जारी है।

Advertisement
Advertisement

मुंबई ने गुजरात को 168 रनों पर रोका

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 168 रन लगाए। टीम के लिए सबसे अधिक रन साई सुदर्शन ने बनाए। उन्होंने 39 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इसके अलावा शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। राहुल तेवतिया ने निचले क्रम में 22 रनों का योगदान दिया।

मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में मात्र 14 रन दिए और 3 विकेट महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। गेराल्ड कोएत्जी ने भी किफायती गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाए। जबकि पीयूष चावल को एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए MI की खराब शुरुआत

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में इशान किशन बिना खाता खोले अजमतुल्लाह उमरजई के शिकार बने। इसके बाद नमन धीर ने तेजी से रन बटोरे और 10 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बना डाले, लेकिन तीसरे ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई ने नमन को भी चलता किया।

30 के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद मुंबई मुश्किल में थी, लेकिन रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। हालांकि, दोनों बल्लेबाज अपना-अपना अर्धशतक पूरा करने में असफल रहे। साई किशोर ने 13वें ओवर में रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू किया। उन्होंने 7 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने 46 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

आखिरी ओवरों में गंवाए नियमित अंतरार पर विकेट

मुंबई ने आखिरी के ओवरों में बढ़ते रन रेट के दबाव में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसका नतीजा रहा कि मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई। गुजरात की ओर से उमरजई, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

यहां देखें GT vs MI मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

 

 

Advertisement