एक नजर डालिए LSG vs RR मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

राजस्थान रॉयल्स की ओर से टीम के कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

Advertisement

LSG vs RR (Pic Source-X)

आज यानी 27 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज राजस्थान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे।

Advertisement
Advertisement

केएल राहुल ने खेली अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी

बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 196 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 48 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 76 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। केएल राहुल के अलावा दीपक हुड्डा ने 50 रनों का योगदान दिया।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। आयुष बडोनी ने 18* रनों की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या ने 15* रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की ओर से संदीप शर्मा ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट और एक ओवर शेष रहते इस मैच को अपने नाम किया। बता दें, राजस्थान रॉयल्स की ओर से टीम के कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 71* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52* रन बनाए।

इन दो बल्लेबाजों के अलावा जोस बटलर ने 34 रनों का योगदान दिया, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 24 रन बनाए। सलामी बल्लेबाबजों ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। रियान पराग लखनऊ के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 14 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ की ओर से यश ठाकुर, अमित मिश्रा और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने लगभग इस सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है।

https://twitter.com/VikashMohta_IND/status/1784283063029264747

Advertisement