एक नजर डालिए MI vs RCB मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक नजर डालिए MI vs RCB मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

आज यानी 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के बेहतरीन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया।

MI vs RCB (Pic Source-X)
MI vs RCB (Pic Source-X)

आज यानी 11 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के बेहतरीन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी के खिलाड़ी मुंबई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक ने 53* रनों का योगदान दिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। फाफ के अलावा रजत पाटीदार ने 26 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाए, जबकि दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53* रनों का योगदान दिया।

विराट कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 3 रन बनाकर आउट हो गए। यही नहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे ग्लेन मैक्सवेल मुंबई के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मुंबई इंडियंस की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह के अलावा श्रेयस गोपाल, Gerald Coetzee और आकाश मधवाल ने 1-1 विकेट हासिल किया।

मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 3 विकेट से मात दी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी अच्छी रही और इशान किशन व रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की शानदार साझेदारी की। इशान किशन ने 34 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 38 रनों का योगदान दिया। इन दोनों ने आरसीबी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 17 गेंदों में पूरा किया। हार्दिक पांड्या ने 21* रनों की विस्फोटक पारी खेली। आरसीबी की ओर से आकाश दीप, विल जैक्स और Vijaykumar Vyshak ने 1-1 विकेट चटकाए।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?