IPL 2024: RR vs LSG, Turning Point of the Match: मैच जीत रही लखनऊ के लिए आखिर कहां पलटा मैच?

लखनऊ 20 रन से लक्ष्य को चूक गई और राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। 

Advertisement

RR vs LSG, IPL 2024 (Photo Source: X)

IPL2024, RR vs LSG: आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच 24 मार्च को खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। संजू सैमसन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। राजस्थान को शुरुआत 2 बड़े झटके जल्दी लगे थे, जोस बटलर (11) और यशस्वी जायसवाल (24) सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।
कप्तान संजू सैमसन ने टीम की जिम्मेदारी लेते हुए 52 गेंदों में 82 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल (58) और निकोलस पूरन (64) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से जीत दर्ज कर सीजन की शानदार शुरूआत कर दी है।

Advertisement
Advertisement

आखिर कहां हारी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG को 3 बड़े झटके पावरप्ले के अंदर लगे थे। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर आउट हुए। आपको बता दें यह वहीं डी कॉक हैं जिन्होंने पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय पिच पर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई थी। जिसके बाद देवदत्त पडिक्कल डक और आयुष बडोणी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

कप्तान केएल राहुल क्रीज पर मौजूद थे, उन्होंने दीपक हुड्डा साथ 49 रनों की साझेदारी निभाई। दीपक हुड्डा बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब हुए और 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लखनऊ सुपर जायंट्स को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी, और यह काम केएल राहुल और निकोलस पूरन की जोड़ी ने करके दिखाया। दोनों ने कमाल की सूझबूझ दिखाई और 85 रनों की पार्टनरशिप की। केएल राहुल 17वें ओवर में 44 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर संदीप शर्मा का शिकार बन गए ।

केएल राहुल का विकेट था मैच का टर्निंग पॉइंट (RR vs LSG Turning Point of the Match)

एक ओर जहां मैच धीरे-धीरे LSG के पाले में आ रहा था, ऐसे समय में केएल राहुल का विकेट गिरना टीम के लिए और निकोलस पूरन के लिए बड़ा झटका रहा। केएल राहुल के विकेट गिरने के बाद टीम का रन रेट बढ़ता चला गया। केएल राहुल और पूरन दोनों विस्फोटक बल्लेबाज हैं और इनके पास बड़े शॉट्स लगाकर मुकाबला अपने नाम करने की ताकत है। लेकिन साझेदारी टूटने के बाद सारा बोझ निकोलस पूरन पर आया और उन्हें दूसरी छोर से सहायता नहीं मिली जिसके कारण LSG 20 रन से चूक गई और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement